गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के बेटे को फंसाया, फेल हुआ माफिया का उमेश पाल के मर्डर का ओरिजनल प्लान
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अतीक ने जो ओरिजनल मर्डर प्लान तैयार किया था, उसमें बेटे असद को गाड़ी से नहीं उतरना था. लेकिन गुड्डू मुस्लिम के उकसावे पर असद गाड़ी से उतरा और पिस्टल लोड कर फायर किया. असद के आने से खेल पहले दिन ही खुल गया.