Guinness World Records: प्रिया ने पेश की दुनिया के सामने मिसाल, अष्टवक्रासन कर बनाया विश्व रिकार्ड
Jun 15, 2022, 15:40 PM IST
Guinness World Records: इंसान की इच्छाशक्ति अगर मजबुत हो तो कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाता है. ये कहावत अक्सर आपने सुनी होगी और चरितार्थ होते भी देखा होगा. कुछ ऐसा ही देखा गया हरिद्वार में.. जहां डॉक्टर प्रिया आहूजा ने लगातार 3 मिनट 29 सेकेंड तक योगा की अष्टवक्रासन मुद्रा में रह कर नया रिकॉर्ड बनाने का दावा किया. डॉक्टर प्रिया के अनुसार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अभी तक इस कैटेगरी में 2 मिनट 6 सेकंड तक का रिकॉर्ड दर्ज है.. इस रिकार्ड को तोड़ते हुए डॉक्टर प्रिया ने 3 मिनट 29 सेकंड तक इस अष्टवक्रासन मुद्रा को किया। फिलहाल प्रिया आहूजा द्वारा इन सभी एविडेंस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अधिकारियों को भेज दिया गया..