Watch Video: अजान सुनकर गुजरात में बोलते-बोलते रुक गए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जानिए पूरा मामला
Nov 23, 2022, 23:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के आला नेता गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं. एक के बाद एक चुनाव जनसभाएं की जा रही हैं. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करने यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुजरात पहुंचे. इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस सभा में वह भाषण देते-देते अचानक चुप हो गए. आपको बता दें कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इन दिनों गुजरात के कच्छ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह लगातार छोटी-छोटी जमीनी बैठकों और सभाओं के जरिए मतदाताओं को भाजपा की तरफ मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह की एक सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शानदार दृष्य तब सामने आया जब बोलते-बोलते स्वतंत्र देव सिंह अजान सुनकर अचानक रूक गए. देखें वीडियो...