Wonder Cow: सनातन धर्म में यूंही नहीं होती गाय की पूजा, यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो
Aug 23, 2022, 17:27 PM IST
सोशल मीडिया पर गुजरात के मंदिर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यह साफ हो जाता है कि सनातन धर्म में गाय की पूजा यूंही नहीं होती इसके पीछे आस्था, विश्वास और चमत्कार तीनों है. दरअसल यहां एक मंदिर में रोज एक गाय आती है जो बगैर दुहे ही ही मंदिर के पुजारी को दूध देती है. इस मौके पर वहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, और गाय को भोजन कराते हैं. देखिए यह अविश्वसनीय वीडियो.