गुजराती दादी बोली- शाहरुख खान मेरे क्रश, तो शाहरुख ने दिया ऐसा रिएक्शन
Gujrat Old Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गुजराती दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर खुद पठान एक्टर शाहरूख खान ने भी अपना कमेंट छोड़ा है. इस वीडियो में एक बूढ़ी दादी बता रही हैं कि शाहरुख खान उनका क्रश है. इस वीडियो पर शाहरुख खान ने कमेंट किया है- आई लव यू बा. जिसके बाद यह वीडिया सुर्खियों में है.