Guldar Video: घर में घुसा गुलदार, घिग्घी बांधे घरों में दुबके रहे लोग, देखें CCTV Video
Bageshwar/Yogesh Nagarkoti: बागेश्वर के रिहायशी इलाके में एक बार गुलदार की दहशत है. यहां CCTV में रात के अंधेरे में एक गुलदार घरों में चहलकदमी करता हुआ नजर आया. वीडियो सामने आने के बाद गुलदार की दहशत से लोग दिन छिपते ही अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं.