Video: रिहायशी इलाके में रात को शिकार ढूंढता दिखा गुलदार, कर्ण प्रयाग नगर इलाके में दहशत
Guldar Viral Video: जंगलो में लगी आग के कारण वन्य जीव अब आवासीय बस्तियों का रुख करने लग गए हैं. कर्णप्रयाग नगर पालिका के तहशील वार्ड में बीती रात को गुलदार की धमक से लोगो में भय का मौहोल है. तहशील वार्ड में रात को गुलदार देखा गया जिसकी लोगो ने वीडियो बना ली. स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है.