Viral Video: तमंचा लहराकर `लेडीडॉन` बन रही लड़की, जानिए पुराने विवादों की कहानी
Jan 11, 2023, 21:45 PM IST
उत्तर प्रदेश में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो यूपी के कौशांबी का है. दरअसल, जिले में इन दिनों एक लड़की का हाथों में अवैध तमंचा लिए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की खुलेआम तमंचा लहराकर फिल्मी स्टाइल में गाना गुनगुना रही है. मानो पुलिस और कानून का डर ही न हो. आपको बता दें कि पुलिस अब तक लेडी डॉन तक नहीं पहुंच सकी है. हालांकि 'जी न्यूज' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि युवती का मकसद दहशत फैलाना हो सकता है. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि युवती का फिल्मी गाने पर वीडियो बनाना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन तमंचे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जानकारी के मुताबिक कई महीनों से तमंचे के साथ युवती की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. आपको बता दें कि अवैध तमंचा लेकर वीडियो बनाने वाली इस लड़की की प्रेम कहानी भी बताई जाती है. जानकारी के मुताबिक पूर्व में अपने इस लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ जिले के कोखराज थाने में गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. तब उस मामले के मुख्य गवाह ने एफिडेविट देकर पुलिस को बताया था कि वो मौके पर मौजूद नहीं था. सूत्रों की मानें तो युवती ने इससे पहले भी दो लोगों पर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में पैसे लेकर सुलह कर लिया. अब देखने ये है कि हमेशा सुर्खियों में रहने वाली इस लड़की के कारनामे को लेकर पुलिस क्या करती है. देखें वीडियो...