Prayagraj News: शरारती बच्चों से सख्ती का जमाना गया जनाब, देखिये अभिभावक ने क्या कर दिया टीचर का हाल
Prayagraj Teacher Thrashed Video: क्लास में शोर मचा रहे छात्र को पीटने से आक्रोशित उसके अभिभावक ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की फावड़े से जमकर पिटाई कर दी. यह वीडियो प्रयागराज के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.