Gurmeet Ram Rahim: वायरल हुआ राम-रहीम का एक और वीडियो, घोड़े के साथ दौड़ते ओर घुड़सवारी करते दिखा बाबा
Feb 19, 2023, 12:36 PM IST
Gurmeet ram rahim viral video: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन का पैरोल लेकर बरनावा के आश्रम में आया हुआ है. इस बीच आश्रम अंदर से अब तक कई वीडिओ वायरल हो चुके हैं. ऐसा ही एक ताजा वीडियो सामने आया जिसमें बाबा घोड़े को चारा खिलाते और दौड़ाते दिखाई दे रहा है.