Guru Dutt Birth Anniversary: फिल्मों से खूब नाम कमाया, लेकिन वहीदा रहमान से इश्क कर ऐसे खराब हुई गुरुदत्त की शादीशुदा जिंदगी
Jul 09, 2022, 17:40 PM IST
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर, एक्टर- प्रोड्यूसर और राइटर गुरुदत्त की आज जन्मतिथि है. गुरुदत्त अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर थे ही... लेकिन वहीदा रहमान के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. गुरुदत्त ने शादी अभिनेत्री और गायिका गीता से की थी, लेकिन बताया जाता है जब गुरुदत्त ने पहली बार वहीदा रहमान को देखा था तो वो अपने होश खो बैठे थे. शादीशुदा होने के बावजूद वह खुद को वहीदा के प्यार में डूबने से रोक नहीं पाए. दरअसल गुरुदत्त को अपनी फिल्म CID के लिए हिरोइन की तलाश थी. एक समारोह में गुरुदत्त और वहीदा रहमान की मुलाकात हुई और वहीं गुरुदत्त पहली नजर में वहीदा को दिल दे बैठे. उन्होंने वहीदा का स्क्रीन टेस्ट लिया और फिल्म सीआईडी के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया. गुरुदत्त तो पहले ही वहीदा पर फिदा हो गये थे और जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो दोनों और करीब आ गए.