Guru Pushya Yoga 2022: इस दिन करेंगे खरीदारी या निवेश तो बन जाएगी किस्मत, 1500 वर्षो बाद गुरु पुष्य योग पर महासंयोग
Aug 24, 2022, 23:22 PM IST
Guru Pushya Yoga 2022: दीपावली से पहले धनतेरस को खरीदारी करना शुभ माना जाता है, मगर उससे भी पहले खरीदारी करने का एक शुभ मुहूर्त आता है जिसे गुरु पुष्य योग के नाम से जाना जाता है. इस बार गुरु पुष्य योग 25 अगस्त को है जो 1500 साल बाद सबसे दुर्लभ गुरु पुष्य संयोग माना जा रहा है. इस दिन एक साथ 10 शुभ योगों का संयोग बन रहा है. गुरु पुष्य नक्षत्र सूर्योदय के साथ ही शुरू होगा जो 25 तारीख को शाम 4:50 तक रहेगा. 12 घंटे के इस महामुहूर्त में हर तरह का शुभ कार्य लाभदायक है. स्थाई और शुभ फलदाई रहेगा. इस दिन आप रीयल एस्टेट में निवेश, किसी नए काम की शुरुआत, वाहन खरीदारी, ज्वेलरी, कपड़े, और अन्य चीजों की खरीदारी करेंगे तो बेहद शुभ रहेगा. इसके अलावा घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें खरीदना भी मंगलकारी और शुभ रहेगा.