गुरुग्राम का गमला चोर अफसर वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार
Mar 01, 2023, 19:18 PM IST
Gurugram Gamla Chor Video : हरियाणा के शहर गुरुग्राम का गमला चोर अफसर वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार हो गया है. उसने जी20 सम्मेलन में स्वागत के लिए रखे फूलों के गमले उठवाए. 40 लाख की गाड़ी में गमले रखवाने वाला मनमोहन यादव पकड़ा गया. गांधी नगर का रहने वाला है मनमोहन.