जल्लाद बना जिम ट्रेनर, गुंडों की तरह जिम में थर्ड डिग्री टार्चर देने का वीडियो वायरल
GYM Trainer Video : हरियाणा के गुरुग्राम में जानवर की तरह पेश आने वाले जिम ट्रेनर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. ट्रेनर एक वीडियो में 200 किलो न उठाने पर सिर फोड़ने की बात कर रहा है. हाथ में डंडा लिए एक्सरसाइज कर रहे युवक को धमका रहा है. दारू सुट्टा या नशा करते देख फाड़ देने की बात कर रहा है. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं.