Gurugram Live Accident Video: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर. देखें एक्सीडेंट का LIVE वीडियो
Jul 02, 2023, 18:18 PM IST
यह वीडियो गुरुग्राम के पालम बिहार ई ब्लॉक का है. रोड पार कर रही बुजुर्ग महिला को एक गाड़ी पीछे से टक्कर मारती है. टक्कर मारने के बाद गाड़ी वाला मौके से फरार. महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बाल- बाल बची महिला की जान.