Viral Video: सड़क पर लड़की का हंगामा, क्या देखा है `पापा की परी` का ऐसा रूप ?
Gwalior Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर लड़कियों की अजीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें नाम दिया जाता 'पापा की परी' ने ये कर दिया ....वो कर दिया. लेकिन पापा की परी का ऐसा हंगामा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. रोड पर आते जाते हर शख्स से लड़ना, गाड़ी पर चढ़ जाना, किसी की स्कूटी छीन लेना...देखिये ये वीडियो जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है.