Gyabvapi Survey: शृंगार गौरी मंदिर के ऊपरी सतह पर सर्वे टीम को क्या मिला ?
Aug 08, 2023, 14:33 PM IST
Gyanvapi ASI Survey 5th Day: ASI की टीम पांचवे दिन ज्ञानवापी का सर्वे कर रही है. आज श्रृंगार गौरी मंदिर के पास ऊपरी सतय यानी गुंबद का सर्वे किया जा रहा है. ASI की टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष साथ हैं. सर्वे की टीम लगातार ज्ञानवापी में सत्य की खोज कर रही है. देखिए श्रृंगार गौरी मंदिर के पास सर्वे की टीम को क्या मिला.