Gyanvapi Case: `काशी, मथुरा अब सौंप दें..`, देखिए मुस्लिम पक्ष को राम मंदिर कोषाध्यक्ष ने क्या दी सलाह?
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इन तीन मंदिरों(अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) को सौंप देना चाहिए क्योंकि ये आक्रांताओं द्वारा हमारे ऊपर किए गए हमलों के सबसे बड़े निशान हैं... अगर वे (मुस्लिम पक्ष) इस दर्द को शांति से ठीक कर सकें, तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी.