ज्ञानवापी मामला में सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
Jun 08, 2022, 07:36 AM IST
वाराणसी कचहरी में तैनात सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से यह धमकी रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है. जिसके बाद जज ने अपर मुख्य सचिव गृह को लेटर लिख कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले भी जज रवि दिवाकर को धमकी मिल चुकी है. वहीं, इस घटना के बाद जिला न्यायाधीश ए. के. विश्वेश की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिला जज की सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.