एक्सरसाइज करना सिखा रहे जिम ट्रेनर का बंदे ने ऐसे बनाया मजाक, देखकर आएगी जबरदस्त हंसी
Jan 13, 2023, 13:45 PM IST
Gym Trainer Viral Video: अक्सर जब भी कोई नया बंदा जिम जाता है तो केवल जिम ट्रेनर ही नहीं बल्कि वहां मौजूद कोई भी शख्स उसे बताने लगता है ऐसे नहीं ऐसे करो, वैसे करो. अब इस वीडियो में देखिए जब एक बंदे को डिप्स लगाना बताया जा रहा था और जब उससे कॉपी करना नहीं बन पड़ा तो उसने क्या किया, यह देखकर आपको वाकई बहुत मजा आएगा.