Noida News: दिन दहाडे़ बीच सड़क गोलियों से भूनकर जिम ट्रेनर की हत्या, दिल दहला देगा वीडियो
Noida Gym Trainer Shot Dead: नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला नोएडा के सेक्टर 104 हाजीपुर के पास बनी मार्केट का है जहां पर सेक्टर 100 के लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी में रहने वाले सूरज मान दोपहर के समय जिम करने के लिए एनीटाइम फिटनेस जिम में आए थे. तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने बात करने के बहाने उन्हें रोका और गोलीबारी करके करके फरार हो गए.