Hair Problems: उम्र से पहले ही झड़ रहे हैं बाल या हो रहे हैं सफेद, एक्सपर्ट डॉक्टर से जानें क्या है समाधान
Expert Doctor Advice on Hair Problems: एक-दो दशक पहले कहा जाता था कि सिर पर बाल कम होना या बाल पक जाना अनुभव की निशानी होते हैं लेकिन अब तो 30-35 साल के युवा भी गंजेपन यानी बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे है. बालों में रूसी और बालों का असमय सफेद होना भी युवाओं और युवतियों में आम समस्या हो गई है. इसी तरह के सभी सवालों पर इस वीडियो में जवाब दे रहे हैं होम्योपैथिक ट्रीटमेंट विशेषज्ञ डॉ. अनुप अग्रवाल.