Haldwani SSP VIDEO: `तुम लोग तमाशा देख रहे हो`, गुस्से से आगबबूला एसएसपी ने मीटिंग में पुलिसकर्मियों को लताड़ा
Jan 01, 2025, 11:52 AM IST
Haldwani SSP VIDEO: क्राइम बैठक में में बढ़ते नशे को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा अधीनस्थों पर काफी खफा हुए. उनको जमकर लताड़ लगाई. SSP ने भरी मीटिंग में कहा, "आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं, कम से कम नशे के मामले में तो बिल्कुल भी नहीं... नशे के सौदागर दूसरों का घर खराब कर रहे हैं, वह किसी परिवार की नस्ल खराब कर पैसा कमा रहे हैं, और तुम सब लोग तमाशा देख रहे हो."