Video: हल्द्वानी के गजब चोर ! घर में चोरी के बाद अलमारी पर `Sorry` लिखकर छोडा ये संदेश
Haldwani Crime News: हल्द्वानी में चोरी की गजब वारदात सामने आई है. यहां मोटा माल हाथ लगने की नीयत से ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों के हाथ सिर्फ नगदी लगी तो वो इससे निराश हो गए और अलमारी पर घर के मालिक के लिए दो अलग-अलग संदेश लिखकर छोड़ गए. चोरों ने क्या चोरी किया और क्या संदेश लिखा, देखें यह वीडियो.