Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा की इनसाइड स्टोरी, देखिए 8 फरवरी की `आपबीती`
Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा की आग बूझ गई है. हालात अब सामान्य होने लगे हैं. पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है. हिंसा की सुलगती तस्वीरों के बाद अब रूह कंपा देने वाली कहानियां भी सामने आने लगी हैं. देखिए 8 फरवरी की 'आपबीती'.