Haldwani Violence: हल्द्वानी में क्यों भड़की आग, उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और आग लगाकर कैसे उपद्रव मचाया
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में गुरुवार को नूंह हिंसा का किस्सा दोहराने की कोशिश की गई. हल्द्वानी के बनभुलूपुरवा में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस फोर्स पर छतों से भारी पथराव किया गया. अतिक्रमण स्थल पर पत्थरों की बारिश के बीच मुट्ठी भर पुलिसवाले पीछे हटने लगे तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो गए.आगे बुरका पहने कुछ महिलाएं पथराव बंद करने की अपील जरूर कर रही थीं, लेकिन छतों पर खड़े सैकड़ों लोग दनादन पत्थर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चला रहे थे. अंधेरा होते ही उपद्रवियों के तेवर और उग्र हो गए. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां बनभूलपुरा बुलाई गईं. इसके बाद ही वहां हालात काबू में आना शुरू हुए. सीएम धामी ने आनन-फानन में समीक्षा बैठक बुलाई औरहालात देखते हुए बनभूलपुरा में इंदिरा नगर के कर्फ्यू लगा दिया गया. स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया.