Hamirpur: यूपी में बुलडोजर का ऐसा क्रेज, दहेज में मिला बुलडोजर
Dec 17, 2022, 10:42 AM IST
Bulldozer Gifted as Dowry in Hamirpur: चुनाव प्रचार में बुलडोजर दिखने के बाद अब यूपी में एक दूल्हे को शादी में तोहफे के तौर पर बुलडोजर मिला है. हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बा में बेटी के पिता ने दामाद को दहेज के उपहार में बुलडोजर दिया है. जानकारी के मुताबिक दूल्हा नौसेना में है. आप भी देखिये कैसे बुलडोजर को सजा धजा कर भेंट किया गया है.