Hamirpur: चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी पत्नी, मुंह कर दिया लाल, वीडियो वायरल
Nov 02, 2022, 19:58 PM IST
Hamirpur UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पत्नि ने रोड पर पति की चप्पलों से ऐसी धुनाई की कि सब देखते रह गए. रोड पर पति पत्नी में विवाद हो रहा था इसी बीच पत्नी ने पैर से चप्पल निकाली और पति के मुंह पर दे दना दन बरसा दी. पत्नी ने पति के मुंह पर अनुमान के मुताबिक चार पांच सेकंड में छह बार चप्पल मारी, और पति कुछ नहीं कर पाया. यह घटना हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेंड की है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पांच साल से तलाक का केस चल रहा था.