Heart Attack Video: श्रीराम के चरणों में `हनुमान` ने तोड़ा दम, रामलीला का ये वायरल वीडियो दिल झकझोर देगा
#HeartAttackVideo: हरियाणा के भिवानी जिले में रामलीला के दौरान हृदयविदारक घटना सामने आई, जब हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हनुमान का किरदार निभा रहे 25 साल के शख्स को दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए. अस्पताल ले जाते जाते युवक ने दम तोड़ दिया.