Bareilly News: महंत राजूदास ने ओवैसी और शफीकुर्रहमान पर साधा निशाना- इस्लाम अपनाने वालों ने तलवार के डर से सलवार पहनी
Mahant Rajudas on Islam: अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बरेली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बाबर का जिक्र करते हुए इस्लाम पर विवादित बयान दिया. इतना ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और शफीकुर्रहमान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सब सनातनी हिंदू हैं. इन सबको घर वापसी करनी पड़ेगी, इनको धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा, जिन लोगों ने तलवार के डर से सलवार पहन ली है उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया, कुछ धन के लालच में ईसाई बन गए.