दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज की बमबारी से पहले जानो ये बात
Dec 29, 2022, 14:10 PM IST
Happy new Year 2023: हम सुबह से लेकर शाम तक हम तरह-तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आज हर दिन अरबों की संख्या में मैसेजेस भेजे जाते है. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा कि इनका इन्वेंशन या लॉंच कब हुआ और इनका सबसे पहले इस्तेमाल कब और किसने किया. जानक्वेरी का ये अंक आपको इसी बारे में जानकारी देगा.