Happy new year 2024: यूपी के इस गांव में नहीं मनाया जाता नए साल का जश्न, जानें क्या है वजह
Dec 31, 2023, 21:15 PM IST
Happy new year 2024: गोरखपुर के कैंट इलाके में स्थित इस गांव में साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में unexpected मौत हुई है. दिसंबर के महीने में यहा इतने लोग मरे है. कि इस गांव में रहने वाले लोगों के चेहरे से New year celebration का नूर ही गायब हो गया है.