Hapur: 5 घंटे बाद बाहर निकला बोरवेल में गिरा माविया, देखिए रेस्क्यू की Live Video
Jan 10, 2023, 17:54 PM IST
Hapur: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रहने वाले मोहसिन और समरीन का चार वर्षीय बच्चा माविया नगरपालिका के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF की टिम ने माविया को बाहर निकाल लिया. देखिए बच्चे के रेस्क्यू की लाइव तस्वीर.