Viral Video: रिटायर्ड लेखपाल ले रहा था रिश्वत देखें वीडियो
Jan 24, 2023, 12:36 PM IST
Viral Video: हापुड़ तहसील के भूलेख अनुभाग में कार्यरत एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चौंका देने वाली बात यह है कि रिश्वत ले रहा यह बाबू सेवानिवृत्त लेखपाल है. सबसे बड़ सवाल यह है कि यह व्यक्ति किसके आदेश के तहत हापुड़ तहसील में काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस बात जानकारी भी एसडीएम तक को नहीं थी. देखिए क्या है यह मामला.