Video: बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
Hapur/Abhishek Mathur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिनदहाड़े एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. यहां बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने एक युवक को पता पूछने के बहाने पहले घर से बाहर बुलाया और फिर बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. घटना के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गये. इलाके में गोलियां चलने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.