WATCH VIDEO अरमानों पर फिरा पानी, किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट किया
Dec 17, 2022, 23:18 PM IST
हापुड़ : यूपी के हापुड़ जिले में एक किसान ने जहां 12 बीघा में फैली हरी-भरी बंद गोभी की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया तो वहीं दूसरे गांव के किसान ने 25 बीघा में फैली गोभी को ट्रैक्टर से रौंद दिया. किसानों का कहना है कि उन्हें फसल का मंड़ी में उचित दाम नहीं मिल रहा था. इसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.