Hapur Blast: `अगर दीवार न गिरती तो जलकर खाक हो जाता` विस्फोट में झुलसे प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी कहानी..
Jun 05, 2022, 17:18 PM IST
Hapud Blast: हापुड़ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट तबाही मच गई. अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मेरठ में भी करीब एक दर्जन मजदूरों को भर्ती कराया गया है. मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की माने तो दोपहर में विस्फोट के वक्त करीब 2 मिनट के भीतर ही पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई। खौफ का मंजर अभी तक उनकी आंखों में है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर फैक्ट्री की दीवार नहीं गिरती तो वे आज जिंदा नहीं होते. वही मजदूरों ने अभी भी अपने कई साथियों के लापता होने की बात कही है. डॉक्टर की माने तो अभी घायलों की हालत गंभीर है. कुछ मरीजों को हायर सेंटर में इलाज की जरूरत पड़ सकती है.