Hapur Video: टोल वसूली बंद करो नहीं तो.. हापुड़ में विधायक ने लगाई अफसरों की क्लास
Hapur MLA Video: उत्तर प्रदेश के जिले में गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से वसूले जा रहे टोल को लेकर एनएचएआई अधिकारियों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में विधायक ने यह मुद्दा उठाया. डीएम और सभी अधिकारियों के सामने विधायक ने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय लोगों से टोल की वसूली बंद नहीं हुई, तो वह खुद टोल प्लाजा पर खड़े होकर टोल को फ्री कराएंगे.