Hapur: बम से उड़ाए घड़े के टुकड़े मिसाइल की तरह 12 साल के बच्चे के पेट में घुसे
Nov 01, 2022, 16:40 PM IST
Hapur Crime News: हापुड़ में शरारती युवकों ने पटाखे को मिट्टी के घड़े में रखकर ऐसा धमाका किया कि 12 वर्ष के बच्चे की जान पर बन आई. धमाके से घड़े के टुकड़े टुकड़े हवा में उड़ गए और मिसाइल की तरह बच्चे के पेट में जा घुसे. विस्फोट के बाद बच्चे की आंतें तक पेट से बाहर निकल आई. गंभीर हालत में घायल बच्चे को उपचार के लिए हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे का उपचार चल रहा है. यह घटना हापुड़ा थाना देहात के मोहल्ला भीम नगर की है.