गंगा आरती कर रहा था पुजारी, अचानक आई मौत को दे दी मात!
Apr 01, 2023, 13:19 PM IST
Ganga Aarti : तीर्थनगरी बृजघाट में एक बड़ा हादसा उस समय होने से बच गया,जब सुबह आरती के समय एक बड़ा टीन शेड हवा में उड़ता हुआ आया और गंगा आरती कर रहे पुजारियों के बीच में जा गिरा. गनीमत रही कि टीन शेड किसी भी पुजारी के ऊपर नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. टीनशेड के हवा में उड़कर आते हुए का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. आप भी देखिए