Hapur: लड़कों ने मगरमच्छ को बनाया सेलिब्रिटी, पकड़ने के बाद जमकर खिंचाई सेल्फी
Sep 25, 2023, 17:50 PM IST
Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर युवाओं में लाइक और फॉलो का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि वह मगरमच्छ के साथ फोटो लेने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ग्रामीणों ने पहले एक तालाब के अंदर से करीब पांच फुट के मगरमच्छ को अपनी बहादुरी दिखाकर पकड़ा और बाद में उसके साथ जमकर फोटो भी कराई. यहां युवा मगरमच्छ के साथ न सिर्फ सेल्फी ले रहे थे, बल्कि एक साथ गु्रप फोटो भी करा रहे थे. मगरमच्छ के साथ युवाओं की फोटो कराने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.