Har Har Shambhu: फरमानी नाज ने गाया भोले नाथ का गाना, उलेमा ने दे दी धमकी!
Aug 01, 2022, 16:25 PM IST
Har Har Shambhu: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली इंडियन आइडल की पूर्व कंटेस्टेंट और यूट्यूब पर अपनी आवाज से लाखों फॉलोवर्स बटोरने वाली सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई. कांवड़ यात्रा के शुरुआत पर उनके गाए हुए इस गाने ने जहां एक सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूस बटोरें और जमकर वायरल हुआ. लेकिन ये बात देवबंद के उलेमा को नागवार गुजरी. फरमानी के इस भजन से उलेमा नाराज हुए और फरमानी को चेतावनी दे दी. देखिए पूरी खबर...