Har Har Shambhu: हर-हर शंभु की ऑरिजनल सिंगर अभिलिप्सा का वीडियो हो रहा वायरल
Aug 03, 2022, 19:31 PM IST
Har Har Shambhu: हर-हर शंभु को लेकर यूपी के मुज्जफ्फरनगर की फरमानी नाज बेशक आज खबरों की सुर्खियों में हैं लेकिन हर-हर शंभु पर नया विवाद शुरू हो गया है. चर्चा हो रही है कि फरमानी नाज ने हर-हर शंभु जो गाना गाया है वो ऑरिजनली फरमानी नाज का नहीं बल्कि अभिलिप्सा का है. एक विवाद एक और गाना वायरल हो रहा है जिसकी सिंगर फरमानी नाज नहीं बल्कि अभिलिप्सा हैं. अभिलिप्सा के हर-हर शंभु गाने को मिलियन ऑफ व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया में फरमानी नाज के साथ अभिलिप्सा का हर-हर शंभु भी टॉप ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल फरमानी नाज के गाने को लेकर विवाद गर्माया हुआ वहीं अभिलिप्सा भी सुर्खियों में है, देखते है अब हर-हर शंभु गाना कौन सा नया मोड़ लेता है.