30 सेकेंड में बैंक अफसर को मिली मौत, हरदोई में तेज रफ्तार कार का खौफनाक VIDEO आया सामने
Oct 03, 2022, 16:27 PM IST
हरदोई (Hardoi) में बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी ब्रांच मैनेजर की कार के एक्सीडेंट (Road Accident) का वीडियो सामने आया है. कार सवार बैंक अफसर की कार जेसीबी (JCB) से टकराने के बाद चकनाचूर (Car Accident) हो गई औऱ उनकी मौके पर ही मौत हो गई.