Hardoi News: दबंगों ने युवक को जानवरों की तरह पीटा, वीडियो देख खौल उठेगा खून
Hardoi Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दबंगों ने मामूली विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई की , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल मामला थाना बेनीगंज के कल्याणमल गांव का है, जहां गित्तक नाम के शख्स का गांव के मनोहर से घर से निकलने वाले गंदे पानी को लेकर विवाद हो गया था. मनोहर ने अपने बेटों के साथ मिलकर गित्तक की जमकर बेरहमी से पिटाई की. काफी देर बाद गांव के लोगों ने उसे दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.