हरदोई पुलिस के सिपाही ने 1 मिनट में 38 बार शराबी को मारे जूते, वीडियो वायरल होते ही नपा, देखें वीडियो
Jul 24, 2023, 08:45 AM IST
हरदोई पुलिस के सिपाही के शराबी को 38 बार धड़ाधड़ जूते मारने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिसवाले ने शराबी को सबक सिखाया है. सादी वर्दी में आए सिपाही का ये कारनामा दिखा, जिसने 1-2 मिनट में ताबड़तोड़ जूते बरसाए.हरदोई के शाहाबाद के बेझा चौराहे की घटना बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.