Hardoi Video: हरदोई की फिजा में जहर घोलने की कोशिश नाकाम, मस्जिद के गेट पर लिखा..`जय श्रीराम`, मुकदमा दर्ज
Sep 08, 2022, 14:36 PM IST
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में अराजक तत्वों के माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की सूझबूझ के चलते अराजक तत्वों के माहौल खराब करने की कोशिश नाकाम हुई है. दरअसल अराजक तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर जय श्रीराम लिख दिया,जिसके बाद सुबह नमाज अदा करने पहुंचे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और 24 घंटे में उन्हें खोज निकालने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी खोजबीन में जुटी है.