Hardoi Video: बुआ के साथ थे भतीजे के अवैध संबंध, अकेला देख चाचा ने ताबड़तोड़ प्रहार कर की हत्या..
Aug 23, 2022, 21:32 PM IST
Hardoi Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मढ़पाई गांव से हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से की गई थी. सोमवार सुबह गन्ने के खेत में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. खुलासे में मृतक की हत्या के आरोप में उसके रिश्ते में दो चाचाओं को गिरफ्तार किया. भतीजे के अपनी बुआ से इश्क लड़ाने के कारण युवक के चाचाओं ने बेरहमी से हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था. दोनों आरोपी भतीजे के साथ अपनी बहन की भी हत्या करने का इरादा रखे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को धारदार कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है. रामकुमार का शव सोमवार की सुबह उसके खेत के पास पड़ा पाया गया था. पुलिस ने इस मामले में रामकुमार के रिश्ते में चाचा लगने वाले मोहित और राहुल को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मृतक रामकुमार के आरोपी की बहन से प्रेम संबंध थे. क्योंकि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार लगते हैं. ऐसे में बुआ से अवैध प्रेम संबंधों को लेकर दोनों को एतराज था. दोनों ने रामकुमार को मारने की योजना बनाई और जब वो अपने खेत पर पहुंचा तो उसे अकेला देखकर दोनों ने धारदार कुल्हाड़ी से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी है.