Haridwar video: पॉश कॉलोनी में मदमस्त होकर घूमते दिखे गजराज, रात डर के साये में रहे लोग
हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में चार हाथियों का झुंड घुस आया. कॉलोनी में हाथियों के घुसने के बाद अफरा तफरी मच गई. हाथी देर रात कॉलोनी में चहलकदमी करते रहे. रोजाना आबादी में जंगली जानवर के घुसने के बाद से लोग वन विभाग की नाकामी में सवाल उड़ा रहे है.