VIDEO: गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, मुंह में दबाकर ले जाता दिया दिखाई, वीडियो वायरल
Jun 16, 2022, 23:39 PM IST
हरिद्वार की सुखी नदी का छेत्र शिवालिक पर्वत मालाओं से जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र की नदी शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलकर आती हैं. जिससे अक्सर कई जंगली जानवरों शहर की ओर रुख कर लेते हैं, उसी के चलते बीती देर रात गुलदार की दस्तक उतरी हरिद्वार की सूखी नदी क्षेत्र में दिखाई दी. जिसमें गुलदार एक कुत्ते को अपना शिकार बना कर ले जाता हुआ साफ नजर आ रहा है. कुछ स्थानीय नागरिकों के द्वारा गुलदार का यह वीडियो बनाया गया है. जिसमें गुलदार कुत्ते का शिकार कर ले जाता हुआ दिख रहा है. गुलदार की इस दस्तक से उतरी हरिद्वार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुलदार की चहल कदमी जहां जानवरों को शिकार बना रही है. वहीं, इंसान जिंदगी के लिए भी खतरा उत्पन्न करती नजर आ रही है.